छ्त्त्तीसगढ़ में स्कूलों में शालाकोश योजना के अंतर्गत टेबलेट का वितरण किया गया है | वर्तमान में इन टेबलेट के माध्यम से शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति ली जा रही है परन्तु धीरे-धीरे इनके उपयोग से कक्षा अध्यापन में भी सहयोग लिया जाएगा | राज्य में शिक्षकों व्दारा टेक्नोलोजी का बेहतर उपयोग किया जाने लगा है | कई शालाओं में शिक्षकों ने स्वयं के व्यय से कम्प्युटर, प्रोजेक्टर आदि क्रय कर बच्चों को पढ़ना शुरू किया है और कई शालाओं में समुदाय ने स्वयं पहल कर शाला के लिए संसाधन जुटाएं हैं | इन शालाओं में शिक्षक अपने प्रयास से स्मार्ट कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं |
आपसे अनुरोध है कि आप ऐसे शालाओं के बारे में जानकारी देते हुए इन स्मार्ट कक्षाओं में बच्चों को किस प्रकार से सिखाया जा रहा है, उसका विवरण छायाचित्रों के साथ एक सफलता की कहानी के रूप में अच्छे से दस्तावेजीकरण करते हुए उपलब्ध कराएं | हम ऐसी शालाओं के शिक्षकों को समानित करने के साथ-साथ उनका उन्मुखीकरण करते हुए उन्हें कक्षानुरूप बेहतर डिजिटल संसाधन से लैस करने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां करेंगे ताकि अन्य शालाओं को भी ऐसी पहल करने के लिए प्रोत्साहन मिले |
Pushpa shukla 3 years 6 months ago
टेक्नोलॉजी का कक्षा शिक्षण में उपयोग करने से बच्चों में टेक्नोलॉजी के प्रति आकर्षण बढ़ है ,कक्षा में उनका स्कूल में लगाव और ठहराव में भी वृद्धि हुई है। । मेरे स्कूल में आने वालों बच्चों की घर की भाषा स्कूल की भाषा से अलग है अतः उन्हें स्कूल की भाषा सीखने समझने के लिए भी टेक्नोलॉजी द्वारा शिक्षण एक सशक्त माध्यम है। लैपटोप के माध्यम से में बच्चों को अलग अलग स्तर के कहानी कविताएँ व अन्य शैक्षणिक गतिविधयि कराती हु।
Rahman bhai 3 years 6 months ago
हमारे शाला में शिक्षक के द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले,इस उद्देश्य से स्मार्ट क्लास बनाया गया है। जहाँ लैपटॉप,प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी विषयों का वीडियो यूट्यूब से डाउनलोड कर बच्चो को ऑडियो, वीडियो के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है।आगे हमारा लक्ष्य शाला में साउंड सिस्टम लगाना है। शा.प्रा. शाला, मोखा, संकुल बोडरीदादर,वि.ख. बागबाहरा,महासमुन्द,डाइस कोड 22120900501
Guna ram chandel 3 years 6 months ago
हमारे विद्यालय में जन समुदाय एवं शिक्षक के द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो इस उद्देश्य से स्मार्ट कक्षा बनाया गया जिसमें तीन एलइडी टीवी के माध्यम से सभी कक्षा के लिए सभी विषय का शैक्षिक वीडियो टूल्स का निर्माण किया गया और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है जिस से प्रभावित होकर अन्य ग्राम 75 बच्चे निजी विद्यालय छोड़कर हमारे स्कूल में प्रवेश लिए है जो शासकीय विद्यालय के लिए उपलब्धि है शासकीय प्राथमिक शाला सूरजपुरा संकुल धरमगढ़ जिला कबीरधाम 22 08 12901 9770952977
Sunil chhedaiyya 3 years 6 months ago
शासकीय प्राथमिक शाला सावनी,संकुल केन्द्र तर्रा, विकासखंड-पाटन,जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ मे 14 अक्टूबर 2018 से डीजिटल क्लास रुम से पढ़ाई प्रारंभ।
utkarsh kumar sonboir 3 years 6 months ago
bahut sahi hai aise video dekh kar vidharti ka man padhne mei aur ache se lagega
Sunil chhedaiyya 3 years 6 months ago
पिछले 3 वर्ष से संकुल स्तर पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हमारे विद्यालय मे कराई जाती है जिससे नवोदय विद्यालय बोरई,दुर्ग के पूर्व छात्रों द्वारा स्मार्ट टीवी व कंप्यूटर सेट हमारे विद्यालय को प्रदान किया गया है। अध्यापन विषयों की जानकारी अब डीजिटल तरीके से दी जा रही है। साथ ही स्पोकन इंग्लिश और नवोदय की तैयारी डीजिटल तकनीक से दी जा रही है।
शासकीय प्राथमिक शाला सावनी,संकुल केन्द्र-तर्रा, वि.खं.-पाटन,जिला-दुर्ग छत्तीसगढ़।
8770721126
Surendra kumar patel 3 years 6 months ago
शिक्षा के बदलते स्वरूप ने शिक्षा से जुड़े तमाम अमले को स्मार्ट कक्षा की आवश्यकता महसूस हुई है। छत्तीसगढ़ के जिला बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के संकुल समन्वयकों ने इस ओर एक मिसाल कायम किया है जिन्होंने सिर्फ एक वर्ष में ही अपने अधिकारियों और पालको और स्थानीय जनप्रतिनिधियो को विश्वास में लेकर 90% स्कुलो में स्मार्ट कक्षा का संचालन किया है ।इस मुहिम में जिलाधीश महोदय को भी जोड़ा गया है ।इस जनभागीदारी प्रयास से सकारात्मक प्रभाव सरकारी शिक्षा के प्रति लोगो की सोच पर पड़ा है और शिक्षकों का समाज से लगाव बढा है
shiv kumar 3 years 6 months ago
CHHATISGARH STATE ME DELHI KE GOVT SCHOOL JAYSE EDUCATION DENE KA PRAYAS HONA CHAHIYE
kanhaiya sahu 3 years 6 months ago
हमारे शाला में स्मार्ट tv है जिसमे बहुत सारे पाठ्य सामग्री पहले से ही उपलब्ध है। उसके अलावा नवोदय विद्यायल,की तैयारी व अन्य शैक्षिक सामग्री यूट्यूब से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके बच्चो को दिखा कर टेक्नोलॉजी का उपयोग विद्यालय में किया जाता है।अपने मोबाइल से भी विभिन्न शैक्षणिक वीडियो का प्रदर्शन समय समय पर किया जाता है
शासकीय प्राथमिक शाला कानाकोट जिला बलौदाबाजार छ.ग.
Dageshwar Prasad sahu 3 years 6 months ago
टेक्नोलॉजी टीचिंग में सहायता मिलता है।